News Continuous Bureau | Mumbai
मुंबई:
पत्रकारों के समग्र विकास और उनकी सराहनीय उपलब्धियों को सम्मानित करने वाले ‘पत्रकार विकास संघ’ (पीवीएस) का 16वां स्थापना दिवस समारोह आगामी शनिवार, 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन मालाड पश्चिम के लिंक रोड स्थित होटल साई पैलेस ग्रैंड सभागृह में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस भव्य समारोह में कई वरिष्ठ पत्रकार, राजनेता, आईएएस और आईपीएस अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र और सचिव अजय सिंह ने दी जानकारी
संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र और सचिव अजय सिंह ने बताया कि ‘पत्रकार विकास संघ’ बीते डेढ़ दशक से मीडिया में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पत्रकारों को प्रोत्साहित करने और उनके योगदान को मान्यता देने का कार्य कर रहा है। इस परंपरा को जारी रखते हुए, इस वर्ष के पीवीएस अवॉर्ड्स में विभिन्न श्रेणियों में पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले पत्रकारों की सूची
इस वर्ष के पीवीएस जीवन गौरव सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार सुनील मेहरोत्रा और सतीश मालवदे को नवाजा जाएगा। अन्य पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं:
-
पीवीएस बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट अवार्ड: किरण किशोर उमरिगर
-
पीवीएस बेस्ट फोटोग्राफर अवार्ड: इमेनुएल कारभरी
-
पीवीएस बेस्ट रिपोर्टर (जनरल कैटेगरी): डॉ. प्रशांत सिनकर और पूनम अपराज
-
पीवीएस ज्यूरी अवार्ड (अंशकालिक पत्रकार): शिव शंकर तिवारी
-
पीवीएस बेस्ट साप्ताहिक/पाक्षिक अवार्ड: राजदेव तिवारी
-
पीवीएस बेस्ट डिजिटल जर्नलिस्ट अवार्ड: अफजल शेख
-
पीवीएस बेस्ट यंग जर्नलिस्ट अवार्ड: दिवाकर शर्मा
-
पीवीएस बेस्ट टीवी रिपोर्टर अवार्ड: अल्पेश अरविंद करकरे
-
पीवीएस बेस्ट पॉलिटिकल रिपोर्टर अवार्ड: सोनू श्रीवास्तव
-
पीवीएस बेस्ट क्राइम रिपोर्टर अवार्ड: मतीन हफीज
-
पीवीएस ज्यूरी अवार्ड: रजत जयंती अभय मिश्र
-
पीवीएस श्रेष्ठ संपादक अवार्ड: मंदार फणसे
विशेष व्यक्तियों को मिलेगा ‘पत्रकार मित्र सम्मान’
इसके अलावा, समाज और पत्रकारिता के प्रति अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए पत्रकार मित्र सम्मान से सिद्धीविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष पवन त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय दुबे, कामगार नेता अभिजीत राणे, और समाजसेवी बद्रीविशाल तिवारी को सम्मानित किया जाएगा।
आमंत्रित गणमान्य व्यक्तित्व
समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियां और गणमान्य व्यक्तित्व शिरकत करेंगे। यह आयोजन पत्रकारों के लिए प्रेरणादायी मंच साबित होगा, जिसमें उनके कार्यों की सराहना के साथ-साथ समाज के प्रति उनकी भूमिका पर भी चर्चा होगी।
पत्रकार विकास संघ का यह प्रयास पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहन देने और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रतीक है।
Disclaimer : Except for the headline, this story has not been edited by News Continuous staff and is published from a syndicated feed.