Site icon

PVS Award:पत्रकार विकास संघ द्वारा पीवीएस अवॉर्ड्स का आयोजन, वरिष्ठ पत्रकार और विशिष्ट व्यक्तियों का होगा सम्मान

पत्रकारों के समग्र विकास और उनकी सराहनीय उपलब्धियों को सम्मानित करने वाले ‘पत्रकार विकास संघ’ (पीवीएस) का 16वां स्थापना दिवस समारोह आगामी शनिवार, 21 दिसंबर

Journalist Vikas Sangh to Organize PVS Awards, Senior Journalists and Eminent Personalities to be Honored

Journalist Vikas Sangh to Organize PVS Awards, Senior Journalists and Eminent Personalities to be Honored

News Continuous Bureau | Mumbai

मुंबई:
पत्रकारों के समग्र विकास और उनकी सराहनीय उपलब्धियों को सम्मानित करने वाले ‘पत्रकार विकास संघ’ (पीवीएस) का 16वां स्थापना दिवस समारोह आगामी शनिवार, 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन मालाड पश्चिम के लिंक रोड स्थित होटल साई पैलेस ग्रैंड सभागृह में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस भव्य समारोह में कई वरिष्ठ पत्रकार, राजनेता, आईएएस और आईपीएस अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Join Our WhatsApp Community

पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र और सचिव अजय सिंह ने दी जानकारी

संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र और सचिव अजय सिंह ने बताया कि ‘पत्रकार विकास संघ’ बीते डेढ़ दशक से मीडिया में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पत्रकारों को प्रोत्साहित करने और उनके योगदान को मान्यता देने का कार्य कर रहा है। इस परंपरा को जारी रखते हुए, इस वर्ष के पीवीएस अवॉर्ड्स में विभिन्न श्रेणियों में पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।

सम्मानित होने वाले पत्रकारों की सूची

इस वर्ष के पीवीएस जीवन गौरव सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार सुनील मेहरोत्रा और सतीश मालवदे को नवाजा जाएगा। अन्य पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं:

विशेष व्यक्तियों को मिलेगा ‘पत्रकार मित्र सम्मान’

इसके अलावा, समाज और पत्रकारिता के प्रति अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए पत्रकार मित्र सम्मान से सिद्धीविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष पवन त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय दुबे, कामगार नेता अभिजीत राणे, और समाजसेवी बद्रीविशाल तिवारी को सम्मानित किया जाएगा।

आमंत्रित गणमान्य व्यक्तित्व

समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियां और गणमान्य व्यक्तित्व शिरकत करेंगे। यह आयोजन पत्रकारों के लिए प्रेरणादायी मंच साबित होगा, जिसमें उनके कार्यों की सराहना के साथ-साथ समाज के प्रति उनकी भूमिका पर भी चर्चा होगी।

पत्रकार विकास संघ का यह प्रयास पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहन देने और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रतीक है।

Disclaimer : Except for the headline, this story has not been edited by News Continuous staff and is published from a syndicated feed.

Yusuf Rana: वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ राना को महाराष्ट्र उर्दू अकादमी का पत्रकारिता पुरस्कार
America:अमेरिका से आए दूल्हे को ब्लैकमेल करने के मामले में आया नया मोड़, मंगेतर के भाई की अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज।
Aishwarya Majmudar Rangtaali 2024:बोरीवली में ऐश्वर्या मजमुदार के साथ नवरात्रि का एक और शानदार साल
HDIL:रेजोल्यूशन प्रोफेशनल अभय मनुधाने के खिलाफ वधावन ने की आईबीबीआई में शिकायत
Exit mobile version