27 साल के हुए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, PHOTOS में देखें अलग-अलग अंदाज

 

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra krishna Shastri) का आज (4 जून) जन्मदिन है. वो 27 साल के हो गए हैं. अक्सर सुर्खियों में रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री के समर्थक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनके आश्रम में लोगों का तांता लगा हुआ है. बड़ी-बड़ी हस्तियां उनसे मिलने पहुंच रही हैं.

Join Our WhatsApp Community

 

मध्य प्रदेश के छतरपुर में जन्मे कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी अपने बयानों से तो कभी कथाओं से. उनके कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, जिसे वो ‘दिव्य दरबार’ का नाम देते हैं.

इस ‘दिव्य दरबार’ में लोग अर्जी लगाते हैं. जिनके नाम की पर्ची निकलती है उसे धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर जाने का मौका मिलता है. यहां वो बिना पर्ची खोले ही सामने वाली की समस्या बताने का दावा करते हैं.

इतना ही नहीं फिर उसका समाधान भी बताते हैं. अपने इसी अंदाज के लिए धीरेंद्र शास्त्री की पॉपुलैरिटी आसमान पर पहुंच चुकी है. नेताओं से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्रिटी उनके दरबार में हाजिरी लगाते हैं.

हालांकि, उनके दावे पर समय-समय पर सवाल भी उठते रहे हैं. कई बार वो विवादों में भी घिरे. बावजूद इसके उनके समर्थकों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. अब विदेशों में भी उनकी कथाएं आयोजित होने लगी हैं.

धीरेंद्र शास्त्री लगातार देश को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसका समर्थन किया है.

कुछ समय पहले उन्हें Y कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई है. सरकारी गनर के साथ उनके साथ निजी बाउंसर भी चलते हैं. आगे-पीछे गाड़ियों का काफिला होता है.

धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हर वर्ष नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन भी कराया जाता है. इस दौरान लड़की को गृहस्थी का सारा सामान दिया जाता है.

बीते दिन गुरु पूर्णिमा का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा. इसमें वह काला चश्मा पहनकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते नजर आए. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री मुस्कुराते हुए लोगों से बात करते भी दिखे.

Donald Trump oath :આ છે નવા ભારતની તાકાત, ડોનાલ્ડ ટ્રમ્પના શપથ ગ્રહણ સમારોહમાં ભારતના મંત્રી એસ જયશંકર પહેલી હરોળમાં; જુઓ તસવીરો..
Digital Exhibition:આજે મહાકુંભમાં ડિજિટલ પ્રદર્શનનું ઉદ્ઘાટન; પહેલા જ દિવસે હજારો લોકો પ્રદર્શનમાં ઉમટી પડ્યા; જુઓ ફોટોસ..
Botswana Mine: બોત્સવાનાની ખાણમાં વિશ્વનો બીજા નંબરનો સૌથી મોટો હીરો મળ્યો
Har Ghar Tiranga Campaign: સ્વતંત્રતા દિન પૂર્વે મુંબઈની ઐતિહાસિક ઈમારતો પર ત્રિરંગી લાઇટિંગ, જુઓ નયનરમ્ય ફોટોસ
Exit mobile version